मथुरा में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को ग्राम सातोहा में महिला ब्रज कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। नगर निगम क्षेत्र के श्री शांतनु बिहारी शिव लाल इंटर कॉलेज में हुई इस प्रतियोगिता में मथुरा सहित आसपास के जिलों से लगभग 300 महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने पूरे दिन चले मुकाबलों में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिला खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था। साथ ही, बेटियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर उनमें आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का प्रयास किया गया। कबड्डी जैसे पारंपरिक खेल के माध्यम से यह पहल की गई। कॉलेज प्रबंधक राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि मातृशक्ति महिला कबड्डी प्रीमियर लीग मथुरा की महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और खेल के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मुख्य अतिथि पीतम सिंह प्रमुख ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज की बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं और खेलों के माध्यम से देश व समाज का नाम रोशन कर रही हैं। जसवंत टेलीकॉम के संचालक प्रकाश चंद ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया और सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/Yf8iopv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply