मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में बरेली–जयपुर हाईवे पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक अपनी मोटरसाइकिल से अलीगढ़ में रेलवे विभाग की प्रतियोगी परीक्षा देने जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अश्वनी भारद्वाज पुत्र सत्यदेव शर्मा के रूप में हुई है। वह अलीगढ़ के केशवनगर राजन टीला कोल का मूल निवासी था और वर्तमान में मथुरा के आनंदवन फेस-1 में रह रहा था। अश्वनी मोटरसाइकिल से अलीगढ़ जा रहा था। गांव गोपी की नगरिया के पास हाईवे पर पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे अश्वनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर महावन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को सूचित किया गया, जो मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों ने बताया कि अश्वनी रेलवे विभाग की परीक्षा देने जा रहा था। परिजन नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार को परिवार में एक शादी थी, जिसके बाद यह दुखद घटना सामने आई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
https://ift.tt/jqmrad4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply