मथुरा में बढ़ती ठंड और शीतलहर के मद्देनजर नगर निगम मथुरा-वृंदावन ने शहर के विभिन्न रैन बसेरों और शेल्टर होम की व्यवस्थाओं को मजबूत किया है। नगर आयुक्त जग प्रवेश ने रात के समय इन रैन बसेरों का सघन निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में 4 स्थायी और 8 अस्थायी रैन बसेरे संचालित किए जा रहे हैं। इन सभी रैन बसेरों में गद्दे, रजाई, कंबल, तकिए, हीटर, शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और मोबाइल टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन्हें “स्मार्ट रैन बसेरा” के रूप में भी विकसित किया गया है, जहाँ निःशुल्क वाई-फाई, प्राथमिक उपचार के लिए फर्स्ट-एड बॉक्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और सामान रखने के लिए अलमारी की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान, नगर आयुक्त ने रैन बसेरों और शेल्टर हाउस में रह रहे निराश्रितों से बातचीत कर सुविधाओं पर प्रतिक्रिया ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो। नगर आयुक्त ने रजाई-कंबल की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। महिलाओं की सुरक्षा और गरिमा को ध्यान में रखते हुए रैन बसेरों में अलग व्यवस्था की गई है। नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और शीतलहर के दौरान किसी भी जरूरतमंद को असुविधा नहीं होने दी जाएगी। रैन बसेरों की निगरानी के लिए अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे रात के समय भ्रमण कर खुले में सो रहे लोगों को निकटतम रैन बसेरे में पहुँचाएँ।
https://ift.tt/h8Py70U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply