DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मथुरा में नए साल पर ना आए श्रद्धालु:बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने की अपील, बरसाना में भक्तों से गलियां हुईं फुल

मथुरा में साल के अंतिम दिनों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वृंदावन और बरसाना में अब हालात खराब होने लगे हैं। यहां की सड़कों, गलियों और मंदिरों में सिर्फ श्रद्धालु ही नजर आ रहे हैं। अत्यधिक भीड़ के दबाव को कम करने के लिए बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की है। साल 2025 के अंतिम दिन और साल 2026 के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन, बरसाना सहित ब्रज के अन्य धार्मिक स्थलों पर पहुंचते हैं। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण यहां स्थिति बिगड़ती जा रही है। हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। यह स्थिति तब है, जब प्रशासन ने वृंदावन और बरसाना में बाहरी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित कर रखी है। सबसे पहले देखिए 2 तस्वीरें… बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से ना आने की अपील की
प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से विशेष अपील जारी की है। मंदिर प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि नए साल के मौके पर मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ रही है। इससे असुविधा हो सकती है। इसी को देखते हुए 29 दिसंबर से 5 जनवरी 2026 तक यदि संभव हो तो वृंदावन आने से परहेज करें। मंदिर प्रबंधन ने यह भी कहा है कि यदि आने की आवश्यकता अत्यधिक जरूरी हो तो यात्रा का कार्यक्रम पहले से व्यवस्थित करें और भीड़भाड़ से बचने का प्रयास करें। बांके बिहारी मंदिर समेत पूरे वृंदावन में भीड़ का सैलाब
भक्तों की भीड़ का सैलाब केवल बांके बिहारी मंदिर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वृंदावन के अन्य मंदिरों पर भी देखने को मिल रहा है। बांके बिहारी जी की प्रकट स्थली निधिवन के आसपास स्थिति यह है कि वहां पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। मंदिर की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर भक्तों की भारी भीड़ नजर आ रही है। हर कोई भीड़ के बीच से होकर मंदिर पहुंचने के लिए उत्सुक था। आपस में झगड़ते नजर आए श्रद्धालु
भीड़ बढ़ने के कारण फंसे श्रद्धालु जल्दबाजी में आपस में झगड़ने लगे हैं। पिछले दिनों राधा बल्लभ मंदिर में श्रद्धालुओं के दो गुट आपस में भिड़ गए थे, जिसमें जमकर लात-घूंसे चले थे। अब ऐसा ही नजारा निधिवन के बाहर देखने को मिला। यहां भी श्रद्धालु आपस में झगड़ते नजर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो भीड़ और तनाव की स्थिति को दर्शाता है। बरसाना में हर तरफ भीड़ ही भीड़
श्रद्धालुओं की भीड़ केवल वृंदावन में ही नहीं, बल्कि राधारानी की नगरी बरसाना में भी उमड़ रही है। यहां की गलियां और मंदिर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भरे नजर आए। पहाड़ी पर बने राधारानी मंदिर तक जाने वाली सीढ़ियां श्रद्धालुओं से पूरी तरह भरी हुई थीं। भारी भीड़ के कारण भक्तों को कई घंटे तक दर्शनों के लिए इंतजार करना पड़ रहा था। भीड़ का यह आलम न केवल रास्तों पर, बल्कि मंदिर के अंदर भी दिखाई दे रहा था। मंदिर परिसर पूरी तरह भक्तों से भर गया। स्थानीय निवासी घरों में कैद होने को मजबूर
वृंदावन और बरसाना में उमड़ रही भारी भीड़ के कारण स्थानीय निवासी घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। शहर के एंट्री पॉइंट से वाहनों का प्रवेश बंद होने और शहर के अंदर भक्तों की भीड़ के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकलने में असमर्थ हैं। बांके बिहारी मंदिर के आसपास रहने वाले लोग सब्जी, दूध और अन्य जरूरी सामान लेने के लिए परेशान हैं। ————— ये भी पढ़ें- वाराणसी में जापानी पर्यटकों से बदसलूकी, VIDEO:पेशाब करने की अफवाह पर गंगा स्नान से रोका, तो हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर जापान से आए पर्यटकों के साथ बदसलूकी की गई। दरअसल, जापानी पर्यटक गंगा में स्नान करने जा रहे थे। तभी किसी ने उनपर गंगा में पेशाब करने का आरोप लगाया। हालांकि इस आरोप का कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ स्थानीय लोग जापानी पर्यटकों के साथ अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं। जापानी पर्यटक हाथ जोड़कर माफी मांगते रहे, इसके बाद भी उन्हें अपमानित किया जाता रहा। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/eXAiY4p

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *