मथुरा के थाना मगोर्रा क्षेत्र में मथुरा-भरतपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मृत्यु हो गई। यह घटना जाजम पट्टी के समीप हुई, जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उमरी, कोसी खुर्द निवासी सोनू (पुत्र बीरबल) और भगत सिंह (पुत्र रामभक्त) के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थाना मगोर्रा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। परिजनों के अनुसार, सोनू और भगत सिंह गहरे दोस्त थे और मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। सोनू के दो छोटे बच्चे हैं, जबकि भगत सिंह का हाल ही में रिश्ता तय हुआ था और उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से किसी काम से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस घटना के कारण मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। घटना की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/rLmeQfF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply