मथुरा के कोसीकलां क्षेत्र के थाना रोड स्थित नगरपालिका इंटर कॉलेज में रविवार सुबह करीब 8 बजे एक ठेकेदार ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। ठेकेदार की पहचान मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ गांव के निवासी कमलेश के रूप में हुई है, जो कॉलेज के भवनों का निर्माण कार्य कर रहा था। कमलेश को पेड़ से लटका देख उनकी पत्नी लीलावती के होश उड़ गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोग जमा हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस और नगरपालिका अध्यक्ष सहित स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचा। मृतक की पत्नी लीलावती ने आरोप लगाया है कि मध्यप्रदेश के रिठौरा गांव का एक व्यक्ति उनके पति को पिछले दो दिनों से प्रताड़ित कर रहा था। लीलावती के अनुसार, शनिवार शाम को उस व्यक्ति ने कमलेश को काम न करने पर देख लेने की धमकी दी थी, जिससे कमलेश काफी परेशान थे। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और पीड़ित महिला की तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/01Pn823
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply