मथुरा के कोसीकलां थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 7 बजे दिल्ली-मथुरा रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिला। यह घटना रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 1445/03-01 के बीच अप लाइन पर हुई, जहां युवक श्रीधाम सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आ गया। कोसीकलां रेलवे स्टेशन के प्वाइंट्समैन विनोद कुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोसीकलां पुलिस और चौकी कोटवन की टीम मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन से कटकर हुई मौत का प्रतीत हुआ। पुलिस ने आसपास के लोगों और यात्रियों से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं सका। तलाशी के दौरान मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ। इस पर राकेश पुत्र रमसो, निवासी पल्ला, तहसील कामां, जिला भरतपुर (राजस्थान) अंकित था, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई गई है। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड मिलने के बावजूद मृतक की अंतिम शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। थाना कोसीकलां के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि युवक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। राजस्थान के भरतपुर जिले में बताए गए पते पर परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है और पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के अनुसार, परिजनों से संपर्क होने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों और युवक के ट्रेन से कटने की परिस्थितियों का पता चल सकेगा। मामले की जांच जारी है।
https://ift.tt/RKp78Qj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply