मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय सोनम उर्फ सोनू की मौके पर मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। अर्जुनपुरा निवासी सोनम अपने मालिक के साथ डुप्लीकेट चांदी (गिल्ट) लेकर आगरा से मथुरा लौट रहा था। बाद रेलवे पुल के पास एक बेकाबू ट्रक ने उसकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के समय सोनम का मालिक आगे चल रहा था, जबकि सोनम पीछे स्कूटी से आ रहा था। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है। सोनम स्कूटी पर लगभग 50 किलो डुप्लीकेट चांदी (गिल्ट) लेकर जा रहा था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित रूप से उसके मालिक को सौंप दिया। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मॉर्च्युरी भेजा गया। पोस्टमॉर्टम हाउस पर पहुंचे परिजनों ने सोनम की मौत को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। सोनम की इसी साल फरवरी में शादी हुई थी। वह परिवार का इकलौता सहारा था। शांत और मेहनती स्वभाव वाले सोनम की अचानक हुई मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/9AEJ14O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply