मथुरा में घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह दुर्घटना सोमवार को हाईवे थाना क्षेत्र के भरतपुर मार्ग पर एक राजस्थान रोडवेज बस और बोलेरो के बीच हुई। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से श्रद्धालुओं का एक दल बोलेरो वाहन से मथुरा-वृंदावन के विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए आ रहा था। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण तेज रफ्तार बोलेरो सामने से आ रही राजस्थान रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो में सवार श्रद्धालु वाहन में फंस गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर हाईवे थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से बोलेरो में फंसे सभी 11 घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी, जबकि सात श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती किया गया। उपचार के दौरान दोपहर करीब दो बजे छिंदवाड़ा जिले के बांसखेड़ा निवासी पातीराम ने दम तोड़ दिया। बाद में कुछ परिजन अस्पताल पहुंचे और शेष घायलों को निजी अस्पताल ले गए। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सुचारू कराया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने राजस्थान रोडवेज बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। बस नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। घायल श्रद्धालुओं में सरला (शिवनी मांडवा, छिंदवाड़ा), कृष्णा सिंह (आरू गांव, चांद, छिंदवाड़ा), नंदू चौरिया, सुंदरलाल (पथरी झील, चांद, छिंदवाड़ा), फूल कुमारी (कमलेश्वर, नागपुर, छिंदवाड़ा) और रामकुमार सिंह (थापड़ संगाचौली, पहाड़गेट, मुरैना) शामिल हैं।
https://ift.tt/xP3ZgTI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply