मथुरा के कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में शिशु मंदिर योजना के जनक श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गान्धी के निर्वाण दिवस पर ‘कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति दिवस समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. दिनेश, सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, उद्योगपति महेशचन्द्र अग्रवाल, विद्यालय अध्यक्ष अशोक भाटिया, प्रबंधक समीर बंसल, उप प्रबंधक सिकन्दर सिंह, कार्यक्रम संयोजक कीर्तिमोहन सर्राफ और प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। ईश वन्दना के उपरांत, संयोजक कीर्तिमोहन सर्राफ और उप प्रधानाचार्य राजीव पाठक ने अतिथियों का परिचय कराया। इस अवसर पर डॉ. अजय शर्मा और गिरीश सर्राफ ने श्रद्धेय कृष्णचन्द्र गान्धी से जुड़े प्रेरक संस्मरण साझा किए। भैया माधव ने श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया। समारोह में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा 2025 में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र योगेश को 11,000 रुपये का चेक दिया गया। इसके अतिरिक्त, पंचम और नवम् स्थान प्राप्त करने वाले रूद्रांश, सौरभ यादव और रोनित को 2,100 रुपये के चेक प्रदान किए गए। विद्यालय के छात्रों ने घोष, शारीरिक प्रदर्शन और मलखम्भ की प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता डॉ. दिनेश ने अपने संबोधन में कहा कि कृष्णचन्द्र गान्धी ने राष्ट्र के लिए आदर्श नागरिक तैयार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने बताया कि गान्धी जी घोष और मलखम्भ विधा में निपुण थे, और उनके आदर्श आज भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष महेशचन्द्र अग्रवाल ने छात्रों को उनके आदर्शों का अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। अंत में, विद्यालय के प्रबंधक समीर बंसल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यशवीर सिंह, बल्देव अग्रवाल, डॉ. कन्हैया माहौर, डॉ. तनुजा अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
https://ift.tt/rhyBXi1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply