मथुरा के राया थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक कार अनियंत्रित होकर मांट ब्रांच गंग नहर में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक युवक नहर के तेज बहाव के बीच कार की छत पर बैठकर मदद की गुहार लगाता रहा। पुलिस की तत्परता से तीनों युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, कार चालक सामने अचानक आए एक अन्य वाहन को बचाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नहर में जा गिरी। कार के नहर में गिरते ही उसमें सवार युवकों ने मदद के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर राहगीर मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही राया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में सवार तीन युवकों में से दो किसी तरह नहर से बाहर निकलने में सफल रहे। हालांकि, एक युवक नहर के तेज बहाव और गहराई के कारण कार की छत पर ही फंसा रहा और लगातार मदद के लिए पुकारता रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। राया थाना प्रभारी रवि भूषण शर्मा ने पुष्टि की कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और कार में फंसे सभी युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस फिलहाल युवकों की पहचान और उनके गंतव्य के बारे में जानकारी जुटा रही है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/vdL2aSU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply