उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन, लखनऊ की वर्ष 2025-28 की पहली कार्यकारिणी बैठक, जीएसटी सेमिनार और सम्मान समारोह रविवार को मथुरा में आयोजित किया गया। यह आयोजन मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन और टैक्स बार एसोसिएशन यूथ के संयुक्त तत्वावधान में खंडेलवाल सेवा सदन, गोवर्धन रोड पर संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश के 78 जनपदों से कर अधिवक्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अशोक कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों में मथुरा के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-2 (अपील) अनिल कुमार और अलीगढ़ के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय यादव शामिल रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में कर अधिवक्ताओं की भूमिका को न्याय व्यवस्था की रीढ़ बताया और जीएसटी कानून के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम का शुभारंभ अधिवक्ताओं के पंजीकरण, दीप प्रज्वलन और ईश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद जीएसटी सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता एडवोकेट डॉ. एन.के. अरोड़ा ने जीएसटी के नए प्रावधानों, अपील प्रक्रिया, तकनीकी जटिलताओं और व्यावहारिक समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी। इस सेमिनार में प्रदेश भर से लगभग 500 कर अधिवक्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान संगठन की आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई और कर अधिवक्ताओं के हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रांतीय अध्यक्ष आर.पी. यादव, प्रांतीय महामंत्री राकेश शरण मिश्र, प्रांतीय कोषाध्यक्ष, मथुरा टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन कुमार अग्रवाल, यूथ विंग अध्यक्ष आशीष कुमार लवानिया, कार्यक्रम संयोजक पवन कुमार अग्रवाल, सह-कार्यक्रम संयोजक उमेश कुमार अग्रवाल और मनीष गुप्ता सहित कई पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
https://ift.tt/3v4HMF8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply