मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार और प्रसिद्ध कथावाचक कौशल किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई तब हुई जब वे भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए जन्मभूमि परिसर पहुंचे थे। पुलिस ने उन्हें गेट नंबर-1 से प्रवेश करने से रोक दिया। जानकारी के अनुसार, कथावाचक कौशल किशोर सुबह मथुरा पहुंचे थे और डेहरी पूजन व दर्शन की इच्छा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि में प्रवेश करना चाहते थे। हालांकि, मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था और विशेष प्रोटोकॉल के कारण उन्हें परिसर के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुरक्षा एजेंसी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रवेश के सख्त नियम लागू हैं। 2 तस्वीरें देखें…. कहा- भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आया था प्रवेश को लेकर बातचीत बढ़ने पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कथावाचक कौशल किशोर को अरेस्ट किया। उन्हें एहतियातन गिरफ्तार किया गया, ताकि किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो। पूछताछ के दौरान कौशल किशोर ने बताया कि उनका उद्देश्य पूरी तरह धार्मिक था। उन्होंने कहा- मैं केवल भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने आया था। एक भक्त होने के नाते डेहरी पूजन करना चाहता था। मेरा व्यवस्था भंग करने या नियम तोड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों का पालन करते हुए ही यहां आया था। फिलहाल पुलिस कौशल किशोर से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने बताया कि यह कदम सुरक्षा के मद्देनज़र उठाया गया है। इस घटना को लेकर संत समाज और श्रद्धालुओं में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
https://ift.tt/5WJn9VI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply