मथुरा में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन के निर्देश पर ऑपरेशन जागृति फेस 5.0 का आयोजन 14 से 23 दिसंबर तक किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रेम प्रसंग, गुप्त पलायन (एलोपमेंट) और अपहरण जैसे मामलों की रोकथाम करना है। अभियान की तैयारियों को लेकर पुलिस लाइन मथुरा में एक जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने कहा कि ऑपरेशन जागृति फेस 5.0 के तहत स्कूलों, कॉलेजों और ग्राम पंचायतों में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में युवक-युवतियों और उनके अभिभावकों को प्रेम संबंधी मामलों, लैंगिक उत्पीड़न, एलोपमेंट के दुष्परिणामों तथा लैंगिक अपराधों और पॉक्सो अधिनियम की गंभीरता के बारे में जानकारी दी जाएगी। जरूरतमंदों को परामर्श भी प्रदान किया जाएगा। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी थानों को प्रतिदिन कम से कम एक विद्यालय या कोचिंग सेंटर और एक गांव या मोहल्ले में चौपाल लगाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों में विकास, स्वास्थ्य और अन्य संबंधित विभागों के ग्राम स्तरीय अधिकारी भी सक्रिय रूप से भाग लेंगे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित महिला सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यूनिसेफ की रिसोर्स पर्सन पल्लवी राय ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और शॉर्ट वीडियो फिल्म के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा और विभिन्न हितधारकों की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी। जनपद स्तरीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने संयुक्त रूप से की। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया है।
https://ift.tt/OfePDx6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply