मथुरा के महावन थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान जगदीशपुर निवासी मनीष कुमार एडवोकेट के पुत्र प्रशांत के रूप में हुई है। प्रशांत देर रात किसी काम से महावन जा रहा था। मनोहरपुर गांव के समीप पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रशांत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर महावन थाना पुलिस तुरंत पहुंची और घायल प्रशांत को अस्पताल भिजवाया। प्रशांत पॉलिटेक्निक का छात्र था। इस अचानक हुई घटना से परिवार गहरे सदमे में है और पूरे गांव में शोक का माहौल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों से प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
https://ift.tt/Unba0pu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply