मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र में जैन हीरो एजेंसी के सामने हुई। अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे जिला अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान श्लोक कुमार (32 वर्ष) पुत्र सियाराम के रूप में हुई है, जो जनपद चंदौली के दिग्मत निवासी थे। उनके भाई राम आशीष कुमार ने पुलिस को बताया कि श्लोक किसी काम से हाईवे से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद श्लोक कुमार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल श्लोक कुमार को तुरंत जिला अस्पताल ले गए। हालांकि, चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मृत्यु की खबर से परिजनों में शोक छा गया और अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि फरार वाहन और उसके चालक की पहचान की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान होने पर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को दर्शाता है।
https://ift.tt/DEsnPrg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply