मथुरा के राया थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना बरेली हाईवे पर कोयल पुल के पास एक कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से हुई। हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ। थाना राया पुलिस को सूचना मिली कि कोयल बरेली हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई है। सूचना मिलते ही थाना राया पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। चौकी प्रभारी विचपुरी और थाना मोबाइल फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम के पहुंचने पर कार में सवार कुल चार लोग घायल अवस्था में मिले, जबकि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घायलों में से एक युवक की पहचान राजा भारद्वाज पुत्र अशोक भारद्वाज, निवासी गंगा मेडिकल कॉलोनी, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। अन्य घायलों के नाम और पते की तस्दीक की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है और मृतक व अन्य घायलों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।
https://ift.tt/BAIiHkX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply