मथुरा में पिछले कई दिनों से पड़ रहे घने कोहरे से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन सोमवार को हल्का कोहरा छाए रहने के बावजूद ठंड और ठिठुरन लगातार बढ़ती जा रही है। सर्द हवाओं के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड महसूस की जा रही है। तापमान में गिरावट आने से जनजीवन पर इसका साफ असर दिखाई दे रहा है। हल्के कोहरे के बावजूद सुबह और देर शाम सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। आवागमन में कमी देखी गई और इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर नजर आए। ठंड के कारण बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई है। लोग केवल जरूरी कामों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं, जबकि अधिकांश लोग घरों में ही रहने को मजबूर हैं। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक ठंड का असर साफ तौर पर देखा जा रहा है। ठंड से बचाव के लिए लोग जगह-जगह अलाव जला रहे हैं। घरों में हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है। सुबह के समय सर्द हवाओं के कारण हाथ-पैरों में गलन और शरीर में सिहरन महसूस हो रही है, जिससे विशेषकर बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों, संपर्क मार्गों और कच्ची सड़कों पर हल्का कोहरा बना रहा, जिससे ठिठुरन और बढ़ गई। कामकाज के लिए निकलने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती सर्दी के चलते जनजीवन की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावना है। हालांकि घना कोहरा फिलहाल कम हुआ है, लेकिन ठंड का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें, गर्म कपड़े पहनें और ठंड से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।
https://ift.tt/IkrLvVn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply