मथुरा में बार एसोसिएशन मथुरा के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 17 अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन प्रक्रिया 5 जनवरी से शुरू हुई है और यह 6 तथा 7 जनवरी तक जारी रहेगी। कुल 6 पदों पर चुनाव के लिए नामांकन किया जा रहा है। पहले दिन नामांकन प्रक्रिया अपराह्न 4:00 बजे तक चली। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा एडवोकेट ने उम्मीदवार अधिवक्ताओं से नामांकन पत्र प्राप्त किए। बार परिसर में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। अध्यक्ष पद के लिए प्रहलाद सिंह तरकर एडवोकेट और राघवेन्द्र सिंह एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद के लिए बल्लभ वर्मा एडवोकेट ने पर्चा भरा। सचिव पद के लिए गोपाल प्रसाद शर्मा, शैलेष दुबे, अरविन्द कुमार ‘बिट्टू’, अमित कुमार शर्मा, सुरेश चंद पाठक, मनमोहन शर्मा ‘बंटी’ तथा डॉ. रमाकान्त भारद्वाज एडवोकेट ने नामांकन किए। संयुक्त सचिव पद के लिए कमल शर्मा, केके पचौरी, किशोरी देवी खण्डेलवाल एडवोकेट व छत्तर सिंह एडवोकेट मैदान में हैं। ऑडीटर पद के लिए देवकी नन्दन शर्मा एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया, जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए संगीता शर्मा एडवोकेट और विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट ने अपने नामांकन पत्र जमा किए। बार एसोसिएशन के सचिव शिवकुमार लवानियां एडवोकेट ने बताया कि 8 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 9 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी। 15 जनवरी को जनरल हाउस आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्याशियों का परिचय और पूरे कार्यकाल का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया जाएगा। मतदान 16 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 17 जनवरी को सुबह 9 बजे से शुरू होगी और परिणाम आने तक जारी रहेगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष बीपी गौतम, संयुक्त सचिव संदीप कुमार शर्मा, ऑडीटर यशववंत सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार गोला सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। चुनाव प्रक्रिया को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह बना हुआ है।
https://ift.tt/J9sO4C3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply