मथुरा के थाना राया क्षेत्र में सोमवार की सुबह कार में एक ट्रेक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रेक्टर को लेकर भाग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को गाड़ी से निकालकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शाहजहांपुर से जा रहे थे बरेली रविवार सोमवार की सुबह शाहजहांपुर निवासी 3 व्यक्ति अपनी ब्रिजा कार से वृंदावन दर्शन करने जा रहे थे। यह लोग जैसे ही थाना राया क्षेत्र में पहुंचे तभी वहां से निकल रहे एक ट्रेक्टर ने इनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में ही फंसे मृतक हादसा इतना भयंकर था कि कार का आगे का हिस्सा बीच की सीट से जा मिला। जिसकी बजह से कार चला रहा व्यक्ति और उसके बराबर बैठा व्यक्ति उसी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने कार के गेट तोड़कर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। शिनाख्त में जुटी पुलिस कार से निकालने के बाद पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। तीनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
https://ift.tt/IUzqvmn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply