मथुरा पुलिस की 36 घंटे में तीसरी मुठभेड़ हो गई। गोवर्धन में साइबर ठग,सदर बाजार में लुटेरे के साथ हुई मुठभेड़ के बाद शनिवार देर रात हत्या के मामले में वांछित चल रहे हत्यारे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए हत्यारे ने 9 दिन पहले पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या की थी। वारदात के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। 9 दिन पहले की थी हत्या थाना हाई वे क्षेत्र के गांव उसफार में 19 दिसंबर की सुबह जुनसिटी माइनर में गांव के रहने वाले 27 वर्षीय युवक मुकेश का शव मिला था। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया था। इस मामले में 20 दिसंबर को मुकेश के भाई रविन्द्र ने धर्मेंद्र नाम के युवक के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया था। धर्मेंद्र को ही मुकेश के साथ अंतिम बार देखा गया था। पुलिस जांच में आया धर्मेंद्र का नाम मुकद्दमा लिखने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि गांव तसई थाना कठूमर अलवर राजस्थान का रहने वाला 30 वर्षीय धर्मेंद्र आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा हैं। धर्मेंद्र किसी न किसी मामले में जेल जाता रहा है। जेल में रहने के दौरान धर्मेंद्र की पत्नी को लेकर मुकेश उससे मिलवाने ले जाता था। जिसकी बजह से धर्मेंद्र को मुकेश पर शक हो गया कि उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं। जेल से निकलकर की हत्या धर्मेंद्र अपने गांव से एक महिला को ले आया और ननिहाल उसफार गांव आ गया। गांव में बदनामी की बजह से उसे ननिहाल से निकाल दिया। जिसके बाद वह मथुरा रहने लगा। पत्नी से अवैध संबंधों के शक में जब धर्मेंद्र जेल से रिहा होकर आया तो उसने मुकेश की हत्या का प्लान बनाया और 18 दिसंबर को वह उसे घर से लेकर निकल गया। इसके बाद उसने नहर किनारे ले जाकर उसके सर पर वार कर हत्या कर दी और शव माइनर में फेंक दिया। गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर किया फायर धर्मेंद्र की तलाश में जुटी थाना हाई वे और स्वाट टीम को शनिवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि वह क्षेत्र में ही मौजूद है। जिसके बाद जब पुलिस टीम गिरफ्तार करने पहुंची तो धर्मेंद्र ने फायर कर दिया। जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें धर्मेंद्र पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने धर्मेंद्र को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पुलिस ने धर्मेंद्र के पास से तमंचा, कारतूस के अलावा बाइक बरामद की। धर्मेंद्र के खिलाफ राजस्थान के भरतपुर,अलवर,हरियाणा के फरीदाबाद के अलावा मथुरा के कोतवाली और थाना हाईवे में एक दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज हैं।
https://ift.tt/y75iGDB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply