यमुना एक्सप्रेस वे पर 16 दिसंबर को हुए भीषण हादसे की जांच के लिए बनाई 6 सदस्यीय समिति ने रिपोर्ट तैयार कर ली। यह रिपोर्ट सोमवार देर शाम को DM को सौंप दी गयी। 81 पेज की इस रिपोर्ट को बेहद गोपनीय रखा गया है। इस रिपोर्ट को जल्द शाशन सौंपा जायेगा। DM ने बनाई थी जांच समिति यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए हादसे के बाद DM चंद्र प्रकाश सिंह ने ADM प्रशासन अमरेश कुमार के नेतृत्व में 6 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने घटना स्थल के साथ साथ यमुना एक्सप्रेस के ढांचे के अलावा हादसे से जुड़े लोगों के बयान लिए। इसके अलावा कमेटी ने इस तरह के हादसे न हों इसके लिए सुझाव भी लिए हैं जिनको रिपोर्ट में शामिल किया गया है। 81 पेज की है रिपोर्ट 6 सदस्यीय समिति द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट 81 पेज की है। समिति में ADM के अलावा एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत,PWD के अधिशाषी अभियंता गुलवीर सिंह,ARTO प्रवर्तन राजेश राजपूत,एक्सप्रेस वे ऑथिरिटी के परियोजना महाप्रबंधक राजेंद्र सिंह भाटी और जे पी इंफ्राटेक के GM ऑपरेशनल आनंद सिंह शामिल थे। इस समिति ने तकनीकी पहलु से भी जांच की है। कोहरा और शार्ट सर्किट बना कारण 81 पेज की रिपोर्ट को बेहद गोपनीय रखा गया है। लेकिन सूत्र बताते हैं की जांच रिपोर्ट में हादसे का कारण घटना स्थल के आसपास कोहरा और बस में टक्कर लगने के बाद हुए शार्ट सर्किट को माना है। इसके अलावा घटना स्थल के पास से यमुना नदी और बल्देव रजवाह होने के कारण यहां घना कोहरा होना भी पाया गया है। टीम ने किया था निरीक्षण जांच के लिए बनाई गयी टीम ने घटना स्थल,हादसे का शिकार हुए वाहन का निरीक्षण किया था इसके अलावा खंदौली टोल से टप्पल तक यह जानने की कोशिश की थी कि उस दिन कहां ज्यादा कोहरा था। जांच के बाद पता चला कि खंदौली टोल पर कोहरा नहीं था लेकिन हादसे वाली जगह के आसपास अचानक कोहरा घना था। यही बजह रही कि यहां घना कोहरा होने के चलते गाड़ियां पहले टकराई और फिर पीछे से आई स्लीपर क्लास बस टकराने और उसमें शार्ट सर्किट होने से यह भीषण हादसा हो गया। 19 की हुई थी मौत हादसे में 6 स्लीपर क्लास ,2 रोडवेज के अलावा एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी थी। जिसके कारण 19 लोगों की जलकर मौत हुई थी। हादसा इतना भीषण था कि जलकर मरे लोगों की शिनाख्त के लिए उनके परिजनों का DNA सैंपल लेकर जांच के लिए आगरा लैब भेजे गए थे। इस हादसे में सौ से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे जिनका मथुरा,वृंदावन और आगरा के अस्पतालों में इलाज कराया गया था।
https://ift.tt/Yi2jvUQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply