मथुरा में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने रविवार को बीएसए कॉलेज परिसर स्थित मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के तहत आयोजित मेगा कैंप के दौरान किया गया। जिलाधिकारी ने अभियान की प्रगति और मतदाता सूची अद्यतन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित बीएलओ और संबंधित अधिकारियों से गणना प्रपत्रों के संकलन, उनके डिजिटाइजेशन तथा मैपिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिक से अधिक गणना प्रपत्र समय पर एकत्र किए जाएं और उनके ऑनलाइन अपलोड, डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की आधारशिला है। उन्होंने सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे। नए मतदाताओं के पंजीकरण, मृतक एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने तथा त्रुटियों के समयबद्ध सुधार पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर संपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसका उद्देश्य आमजन को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करना और उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करना है। साथ ही, उन्होंने सभी कर्मियों को निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि अभियान तेज गति से संचालित किया जा रहा है और प्रत्येक मतदान क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे आमजन की सहभागिता लगातार बढ़ रही है। जिलाधिकारी ने कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त करते हुए अभियान को और प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/KvWTYbd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply