मथुरा जंक्शन पर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को मजबूत करते हुए जीआरपी मथुरा जंक्शन पुलिस और आरपीएफ टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में संगठित चोरी गिरोह के महिला सहित चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से चोरी के 12 मोबाइल फोन और भगवान शंकर की एक चांदी की मूर्ति बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इन चारों आरोपियों को प्लेटफार्म नंबर एक पर आगरा साइड स्थित एक खाली क्षेत्र से पकड़ा। बरामद किए गए 12 मोबाइल फोन में से चार जीआरपी थाना मथुरा जंक्शन में दर्ज विभिन्न मामलों से संबंधित हैं, जबकि आठ अन्य स्थानों से चोरी किए गए थे। पूछताछ के दौरान, अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर यात्रियों की कीमती वस्तुएं चुराकर बेचते थे। गिरोह ने यात्रा के दौरान एक महिला के पर्स से चांदी की भगवान शंकर की मूर्ति चोरी करने की बात भी कबूल की, जिसे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इनकी पहचान पवन मुखिया (45 वर्ष), पुत्र श्रीलाल मुखिया, निवासी ग्राम चिलबिली, थाना कुद्रा, जिला कैमूर, बिहार; मिहिर गोस्वामी (23 वर्ष), पुत्र मनीष गोस्वामी, निवासी धौली प्याऊ, थाना कोतवाली, जिला मथुरा; अर्जुन (23 वर्ष), पुत्र पवन मुखिया, निवासी ग्राम चिलबिली, थाना कुद्रा, जिला कैमूर, बिहार; और महिला अभियुक्ता भानमती देवी (20 वर्ष), पत्नी मुकेश, निवासी ग्राम चिलबिली, थाना कुद्रा, जिला कैमूर, बिहार के रूप में हुई है। जीआरपी प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि यह सभी चोरी की घटना को अंजाम देकर उस समान को बेचकर अपनी जरूरत को पूरा करते । सभी अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
https://ift.tt/gsaew2Q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply