मथुरा के थाना छाता क्षेत्र के गांव नौगांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के कुछ युवकों पर शराब पिलाकर मारपीट करने और रुपए लूटने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मारपीट के बाद बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई थी और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, 9 दिसंबर को गांव के कुछ नामजद युवक बुजुर्ग को अपने साथ ले गए थे। आरोप है कि वहां उन्हें जबरन शराब पिलाई गई और इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। इसी दौरान आरोपियों ने बुजुर्ग की जेब से करीब 70 हजार रुपए भी निकाल लिए। मारपीट के बाद बुजुर्ग की तबीयत गंभीर हो गई। परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा था। रविवार सुबह करीब 10 बजे उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने इस घटना की जानकारी पहले ही पुलिस को दी थी, लेकिन समय रहते कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में क्षेत्राधिकारी छाता भूषण वर्मा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।
https://ift.tt/UGgHOpA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply