प्रयागराज में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान के तहत मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य शहरभर में चल रहा है, लेकिन मुस्लिम बहुल इलाकों में शिकायतों का दौर थम नहीं रहा। करेली, अंशुलिया, नूरुल्ला रोड, अटाला सहित कई क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि मतदाता सूची में उनका नाम ही नहीं मिल रहा, जबकि कुछ परिवारों को नाम मिलने के बावजूद SIR फार्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। इससे लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है और BLO कैंपों पर लगातार भीड़ और विवाद की स्थिति बन रही है। करेली क्षेत्र में लगाए गए BLO कैंप पर कई मुस्लिम महिलाओं ने नाराज़गी जताई। एक शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह वर्षों से वोट डाल रही हैं, लेकिन इस बार सूची में उनका नाम नदारद है। वहीं दूसरी महिला ने कहा कि नाम तो सूची में मिला है, लेकिन BLO उन्हें SIR फॉर्म नहीं दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि “इधर-उधर दौड़ा रहे हैं, कोई फार्म नहीं दे रहा। बोलते हैं कि बाद में आएं।” लोगों का कहना है कि बिना फॉर्म के वे संशोधन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनके नाम दोबारा सूची में जुड़ने को लेकर संशय बना हुआ है। लगातार बढ़ती शिकायतों के बीच जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष वर्मा ने करेली क्षेत्र सहित कई बूथों पर अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों और BLO से जानकारी ली तथा लोगों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान कई लोगों ने DM के सामने ही नाम गायब होने और फॉर्म न मिलने की शिकायत रखी। DM मनीष वर्मा ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से जानबूझकर नहीं हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। अभी केवल SIR फार्म भरकर BLO को जमा करना है, कोई अन्य दस्तावेज़ नहीं देना है। DM ने यह भी कहा कि यदि नाम सूची में नहीं है या फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, तो संबंधित BLO तुरंत फॉर्म उपलब्ध कराएं और आवश्यक कॉलम भरवाएं। उन्होंने अफवाहों पर रोक लगाने की अपील करते हुए कहा कि नाम हटने या पहचान पत्र न होने पर देश से बाहर किए जाने जैसी बातें पूरी तरह झूठी हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि 4 दिसंबर तक डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर सभी शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता पर किया जाएगा
https://ift.tt/jwnobgC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply