मिर्जापुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की विशेष पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक की। इस बैठक में भाजपा, बसपा, कांग्रेस, सपा, आप, सीपीआईएम और अपना दल (एस) सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। विभिन्न दलों के नेताओं में चंद्रांशु गोयल, सद्दाम राइन, छोटे खान, अशोक सिंह, शशिभूषण, अनीस खान, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रो. बी. सिंह, कपिल कुमार, मीरा देवी पटेल, अनुज प्रताप सिंह और शंकर सिंह चौहान शामिल थे। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता का सत्यापन करना है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंटों को सक्रिय रखने की अपील की। जिलाधिकारी ने दलों से कहा कि वे स्वयं मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट या अप्राप्य श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं का सत्यापन करें। किसी भी त्रुटि की स्थिति में उसे तुरंत संबंधित बीएलओ से ठीक कराने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं मतदाताओं के नाम 9 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल होंगे। जिनके गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा सत्यापित किए गए हैं। हटाए गए नामों की एक अलग सूची जारी की जाएगी। जिन मतदाताओं का नाम 9 दिसंबर की सूची में नहीं होगा, वे 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मतदाता को अपना भाग संख्या या क्रम संख्या ज्ञात नहीं है, तो वह वोटर हेल्पलाइन ऐप पर अपने EPIC नंबर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त कर सकता है।
https://ift.tt/6qUAidf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply