जालौन में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि बीएलओ द्वारा वितरित किए गए फॉर्म मतदाता समय पर जमा नहीं करते हैं, तो उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल नहीं होगा। इस स्थिति के लिए मतदाता स्वयं जिम्मेदार होंगे। डीएम ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) को सक्रिय करें। उन्हें बूथ लेवल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि पात्र सभी मतदाताओं से फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और 4 दिसंबर तक शत-प्रतिशत फॉर्म जमा कराए जाएं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दल निर्वाचन प्रक्रिया के महत्वपूर्ण भागीदार हैं। उनके सहयोग से ही मतदाता सूची का पूर्ण शुद्धिकरण संभव है। सभी दलों से अपेक्षा की गई कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें भाजपा से शांति स्वरूप महेश्वरी, सपा से राजीव शर्मा, बसपा से भगवती शरण पांचाल, भाकपा से विनोद कुमार नगरिया, कांग्रेस से कमल दोहरे, आप से विजय चौधरी, अपना दल (एस) से महेंद्र और भाकपा से विनोद कुमार शामिल थे। इस दौरान बैठक के अंत में डीएम ने एक बार फिर दोहराया कि समय पर फॉर्म न भरने की स्थिति में नाम छूटने पर इसकी जिम्मेदारी मतदाताओं की ही होगी।
https://ift.tt/8wSD0F2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply