मिर्जापुर। विंध्याचल मण्डलायुक्त राजेश प्रकाश ने सोमवार को जिले के कोटवा पाण्डेय, समोगरा और लालगंज प्रथम धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान क्रय की प्रगति, उपलब्ध सुविधाओं, किसानों को मिल रही सेवाओं और सहकारी गोदामों में रखे उर्वरक की आपूर्ति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। पटेहरा ब्लॉक स्थित कोटवा पाण्डेय (फुलियारी) क्रय केन्द्र पर रजिस्टर, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मशीन पंखा और बोरे उपलब्ध पाए गए। यहां 1832 बोरे स्टॉक में मिले। धान तौल करा रहे किसानों रामकृपाल और राज किशोर दूबे ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं है। यह केन्द्र पीसीयू द्वारा संचालित है। 1500 मीट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 55 किसानों से 290 मीट्रिक टन धान क्रय किया गया है। सभी किसानों का 100% भुगतान हो चुका है। कृषक राजकुमारी रामपुर कामता प्रसाद ने भी धान बेचने में कोई परेशानी न होने की बात कही। समोगरा क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान शेड का एक हिस्सा टूटा पाया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल दो दिनों के भीतर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। इस केन्द्र पर 2600 मीट्रिक टन के लक्ष्य के सापेक्ष 47 किसानों से 2246.40 कुन्तल धान क्रय किया गया है और 100% भुगतान पूरा हो चुका है। मण्डलायुक्त ने सहकारी समितियों में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीएस और एनपीके के स्टॉक तथा वितरण की स्थिति की भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने सभी साधन सहकारी समितियों को निर्देशित किया कि रबी बुवाई अवधि में सुबह 7 बजे से उर्वरक वितरण अनिवार्य रूप से शुरू किया जाए। इसका उद्देश्य किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराना और किसी प्रकार की समस्या से बचाना है। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त सहकारिता, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक आर.बी. प्रसाद और जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव सिंह उपस्थित रहे।
https://ift.tt/Snel4rx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply