मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रविवार को कोहरे के कारण कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं। इनमें मुंबई बांद्रा टर्मिनस से गाजीपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 20941 सबसे अधिक 4 घंटे 35 मिनट की देरी से मड़ियाहूं पहुंची। स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव ने बताया कि मुंबई-गाजीपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20941) को सुबह 3:48 बजे पहुंचना था, लेकिन यह 8:23 बजे स्टेशन पर आई। इसी तरह, प्रयागराज संगम से जौनपुर जंक्शन जाने वाली जौनपुर पैसेंजर (ट्रेन नंबर 54375) भी 2 घंटे 9 मिनट की देरी से पहुंची। इसे सुबह 8:17 बजे पहुंचना था, लेकिन यह 10:26 बजे मड़ियाहूं स्टेशन पर आई। रायबरेली जंक्शन से जौनपुर जंक्शन जाने वाली जौनपुर जंक्शन एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14202) भी 21 मिनट की देरी से पहुंची। यह ट्रेन सुबह 11:08 बजे के बजाय 11:29 बजे मड़ियाहूं स्टेशन पर पहुंची।
https://ift.tt/SqpPUrd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply