झांसी से सटे मध्य प्रदेश में काले रंग की थार गाड़ी ने बाइक सवार दंपती और उनके एक साल के बेटे को उड़ा दिया। गाड़ी पर मजिस्ट्रेट लिखा था। तीनों घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां पति की हालत नाजुक बनी है। थार गाड़ी झांसी के नायब तहसीलदार की है। जिसमें बत्ती भी लगी थी। हादसे के बाद नायब तहसीलदार ही घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा- मोड़ होने की वजह से हादसा हुआ है। हादसा मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के सेंधरी थाना क्षेत्र में हुआ है। हादसे की दो तस्वीर बाइक से घर लौट रहे थे दंपती निवाड़ी के सेंधरी थाना क्षेत्र के कठऊ पहाड़ी गांव के रहने वाले देवेंद्र अहिरवार ने बताया कि मेरा बेटा पवन अहिरवार (28) चचाऊली गांव गया था। वहां से बेटा पवन, बहू अभिलाषा और एक साल पोता हर्षदीप बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सेंधरी तिराहा के पास मोड़ पर पहुंचे तो एक थार गाड़ी आई। बेटे ने बचने की बहुत कोशिश की, मगर थार ने बाइक को टक्कर मार दी। थार पर मजिस्ट्रेट लिखा था और लाल-नीली बत्ती भी लगी थी। हादसे में बेटा, बहू और पोता घायल हो गया। बेटे की हालत बहुत नाजुक है। मेडिकल कॉलेज में हंगामा हादसे के बाद नायब तहसीलदार घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी आ गए। परिजन भड़क गए और उनको खरी-खोटी सुना डाली। इस दौरान नायब तहसीलदार के पहचान वाले भी काफी लोग पहुंच गए। दोनों के बीच समझौता का दौर चलता रहा।
https://ift.tt/2hHweRu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply