बदायूं में मजार पर अवैध निर्माण रोकने गई राजस्व विभाग की टीम से एक महिला उलझ गई। महिला ने खुद को पुलिस कांस्टेबल बताते हुए टीम को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने महिला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई सदर तहसील में तैनात लेखपाल रूपेंद्र सिंह शाक्य की तहरीर पर की गई। लेखपाल के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे नेकपुर निवासी रनवीर सिंह ने एसडीएम सदर के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेजी थी। शिकायत में बताया गया था कि मजार की भूमि पर अवैध रूप से चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है। शिकायत मिलने के बाद लेखपाल पुलिस बल और चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। वहां रनवीर सिंह की सहखातेदार रोशीला, पत्नी मुशर्रफ, निवासी शेखपुर (हाल निवासी गाजियाबाद) द्वारा मजार भूमि पर चारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य को रुकवा दिया। आरोप है कि कार्रवाई से नाराज रोशीला ने खुद को गाजियाबाद में तैनात हेड कांस्टेबल बताते हुए लेखपाल और राजस्व टीम को धमकाया। महिला ने कथित तौर पर कहा कि वह अनुसूचित जाति की है और एससी-एसटी एक्ट तथा छेड़छाड़ जैसे गंभीर मामलों में फंसा देगी। लेखपाल ने यह भी बताया कि अवैध मजार की चारदीवारी से क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका थी। सरकारी कार्य में बाधा डालने और धमकी देने के आरोप में लेखपाल ने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।
https://ift.tt/fUNB10c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply