DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मऊ में 90% डिजिटाइजेशन पूरा करने वाले कर्मचारी सम्मानित:जिलाधिकारी ने बूथ लेवल अधिकारियों को किया सम्मानित

मऊ जिले में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) को सम्मानित किया। इन अधिकारियों ने 25 नवंबर तक 90% या उससे अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूरा कर लिया था। सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जहाँ उन्हें प्रशस्ति पत्र दिए गए। सम्मानित होने वालों में मऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 117 के BLO शाहिद जमाल प्रमुख रहे, जिन्होंने 100% कार्य पूर्ण किया। शाहिद जमाल शिक्षा विभाग से जुड़े हैं। इसी प्रकार, मऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 192 पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री मोहसीना परवीन ने भी लगभग 95% डिजिटाइजेशन कार्य पूरा किया। इसके अतिरिक्त, मधुबन विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 399 पर तैनात ध्रुव कुमार और बूथ संख्या 161 पर तैनात मनोज कुमार यादव, तथा मऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 382 पर तैनात अनिल कुमार ने भी 93% से 95% के बीच डिजिटाइजेशन का कार्य संपन्न किया। ये सभी अधिकारी शिक्षा विभाग से संबंधित हैं। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने कुछ दिनों पूर्व ही यह घोषणा की थी कि जो बूथ लेवल अधिकारी 25 नवंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का 90% से अधिक डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण कर लेंगे, उन्हें जनपद स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इन BLOs को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी ने एक और घोषणा की। उन्होंने बताया कि 29 नवंबर तक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सबसे बेहतर कार्य करने वाले पांच बूथ लेवल अधिकारियों को उनके सहयोगियों के साथ 30 नवंबर को जनपद स्तर पर पुनः सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि तकनीकी कारणों से डिजिटाइजेशन कार्य न हो पाने की स्थिति में भी, सबसे अधिक फॉर्म एकत्र करने वालों को इस सूची में शामिल किया जाएगा। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों के सहयोग के लिए कई ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों को सहयोगी के रूप में लगाया गया है, जिससे कार्य में तेजी आई है। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे सम्मान समारोहों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को सम्मान देना और दूसरों में प्रोत्साहन की भावना जागृत करना है।


https://ift.tt/FkyhlsE

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *