मऊ पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी गोविंद राजभर को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंद एक साल पहले अपनी प्रेमिका को कट्टा दिखाकर भीड़भाड़ वाले इलाके से फरार हो गया था। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, जिसके बाद डीआईजी आजमगढ़ ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। एएसपी अनूप कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल धरपुर थाना पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर अभियुक्त गोविंद राजभर को कट्टे के साथ पकड़ा। पुलिस ने उसे पहले भी कई बार पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह हर बार चकमा देने में कामयाब रहा था। गोविंद राजभर के खिलाफ कुल 4 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें सबसे पहला मामला पिछले साल दिसंबर में दर्ज किया गया था, जिसके बाद उसे इनामी घोषित किया गया। पुलिस की तीन अलग-अलग इकाइयों ने मिलकर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया। एएसपी ने यह भी बताया कि गोविंद राजभर पर गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं और वह महिला संबंधी अपराधों में भी शामिल रहा है।
https://ift.tt/bgeSzjq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply