मऊ में 29 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा मऊ के परिसर में लगेगा। इसमें विभिन्न पदों के लिए 10,000 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक का मासिक वेतन मिलेगा। जिला सेवा योजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने यह जानकारी दी। मेले में दो प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी: गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्रा. लि. और रमाया हेल्थकेयर प्रा. लि.। गतिमान एग्रोफारेस्ट्री प्रा. लि. सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, बिजनेस एग्जीक्यूटिव और ग्रुप लीडर के पदों के लिए साक्षात्कार लेगी। इन पदों के लिए 10,500 रुपये का वेतन निर्धारित है और कार्यस्थल आजमगढ़, खलीलाबाद तथा गोरखपुर होंगे। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल और इंटरमीडिएट रखी गई है। वहीं, रमाया हेल्थकेयर प्रा. लि. सेल्स मैनेजर और सेल्स एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती करेगी। इन पदों के लिए वेतन 10,000 रुपए से 25,000 रुपए तक होगा और कार्यस्थल मऊ रहेगा। शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक निर्धारित की गई है। चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के माध्यम से पूरी की जाएगी। मेले में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। केवल पंजीकृत अभ्यर्थी ही इस कैंपस चयन प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।
https://ift.tt/L1Q0NY7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply