मऊ में पेंशन दिवस के अवसर पर सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षकों ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपनी 7 सूत्रीय मांगों से संबंधित एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। यह बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वरिष्ठ कोषाधिकारी कार्यालय में हुई, जहाँ उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के सैकड़ों सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। बुधवार को आयोजित इस बैठक में अध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया कि पेंशन दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। सभी समस्याओं को अपर जिलाधिकारी के समक्ष रखा गया, जिन्होंने समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद में 14 हजार से अधिक पेंशन धारक हैं और सभी को नियमित रूप से पेंशन मिल रही है। जनार्दन सिंह ने आगे बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग से सेवानिवृत्त कर्मचारियों और शिक्षकों को बाहर कर दिया गया है। इस संबंध में एक मांग पत्र अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को भी भेजा गया है।
https://ift.tt/O9jhZq3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply