DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मऊ में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ, उमड़ा जनसैलाब:बाबा बागेश्वर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से दिया आशीर्वाद, मऊ आने का संकल्प लिया

मऊ जिले में श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शीतला माता मंदिर का पूरा प्रांगण सनातनी श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। इस दौरान बागेश्वर धाम आश्रम के पीठाधीश्वर बाबा बागेश्वर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। बाबा बागेश्वर ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजकों को साधुवाद दिया। उन्होंने इस पुनीत कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही मऊ आना चाहेंगे। उन्होंने मऊ आने का संकल्प भी लिया। यह आयोजन रविवार को नगर के शीतला माता मंदिर में किया गया था। हनुमत कृपा सेवा समिति के सदस्यों ने श्री हनुमान जी महाराज का भव्य दरबार तैयार करने के लिए अथक प्रयास किए थे। जनपद के विभिन्न हिस्सों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शीतला माता मंदिर पहुंचे, जिससे पूरा प्रांगण भर गया। लगभग 10 हजार से अधिक लोगों ने विधि-विधान के साथ पूजन-अर्चन और संकल्प करते हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। संकल्पित लोगों द्वारा समय पर पूजन-अर्चन प्रारंभ किया गया। श्री हनुमान चालीसा पाठ शुरू होने से पहले संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया गया। दोपहर को दरबार का पट लगाकर भगवान को भोग प्रसाद भी चढ़ाया गया। हनुमान चालीसा की पूर्णाहुति के बाद लगभग 25,000 लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, सुभासपा राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर, डॉ एस सी तिवारी, डॉ राहुल राय, आईएमए अध्यक्ष डॉ राजकुमार सिंह, डॉ योगेन्द्र यादव, इंजीनियर वीरेन्द्र, लालबहादुर जायसवाल, संतोष राजवती, प्रिंस गुप्ता, गिरधर अग्रवाल, डॉ रघुनंदन अग्रवाल, कन्हैया जायसवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमत कृपा सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर अग्रवाल “चंदू बाबू”, अजय गुप्ता, रवि बरनवाल, डॉ एस लाल, रामप्यारे गुप्ता, आशीष प्रजापति, अरुण वर्मा, सुशील जायसवाल, वेद नारायण मिश्रा, आनंद मिश्रा, डॉ राम गोपाल गुप्ता, विजय तुलस्यान, राकेश श्रीवास्तव, सौरभ बरनवाल, विकास प्रजापति, अजीत वर्मा, राजेंद्र सिंह, अजय गुप्ता और मनोज मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्यों का योगदान रहा।


https://ift.tt/D1H0JNW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *