मऊ के कलेक्ट्रेट परिसर में कृषि विभाग द्वारा 3 दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने किया। इस मेले में मऊ, बलिया और आजमगढ़ जिलों के किसान शामिल हुए हैं। मेले में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल लगाए हैं। उद्यान विभाग ने मशरूम, छप्पन कद्दू और खीरा जैसी विभिन्न सब्जियों की खेती के बारे में जानकारी दी। कृषि विभाग ने अनुदान पर उपलब्ध हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, राइस मिल और रोटावेटर जैसे कृषि यंत्रों का प्रदर्शन किया और उनके बारे में किसानों को बताया। इस अवसर पर कई कृषि वैज्ञानिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों से अवगत कराया। कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेले का उद्देश्य कृषि विभाग और संबंधित अन्य विभागों के माध्यम से किसानों को बेहतर खेती की तकनीकी जानकारी प्रदान करना है। मेले के दौरान, कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया। कोहिनूर सदर निवासी सुमन सिंह (पत्नी अरविंद सिंह) को राइस मिल की चाबी सौंपी गई, जबकि धर्मागतपुर रतनपुरा निवासी विद्या (पत्नी दीनानाथ) को हार्वेस्टर की चाबी प्रदान की गई। किसान मेले में पहुंचे किसान नेता राकेश सिंह ने किसानों की समस्याओं को उठाया। उन्होंने बताया कि हाल की बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान हुआ था, लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया। राकेश सिंह ने गेहूं की सिंचाई के लिए बिजली की कमी पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि किसानों को केवल दो घंटे बिजली मिल रही है, जिससे सिंचाई करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने प्रशासन पर किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि किसान मेले में इन मुद्दों को उठाया जा रहा है।
https://ift.tt/cD7JzjF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply