मऊ में 19 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा, जिसमें तकनीशियन, सुपरवाइजर, सपोर्ट स्टाफ और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पद शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को 18 हजार रुपए तक का वेतन मिल सकता है। जिला सेवा-योजन अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि यह रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय आई.टी.आई. सहादतपुरा, मऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। GMR प्राइवेट लिमिटेड (स्मार्ट मीटर) कंपनी विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेगी। इन पदों के लिए हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आई.टी.आई. और डिप्लोमा (इलेक्ट्रीशियन) जैसी योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वेतनमान 14,256 रुपए से 17,558 रुपए तक निर्धारित किया गया है। मेले का आयोजन एस.आई.टी.एम. कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, यू.पी. बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर, दोहरीघाट, मऊ में होगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे से मेले में भाग ले सकते हैं। मेले में शामिल होने के लिए सभी अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.up.gov.in) पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थी ही मेले में साक्षात्कार दे पाएंगे।
https://ift.tt/sixPyd0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply