मऊ में बदलते मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर दिख रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ देखी जा रही है। मंगलवार को जिला अस्पताल में 1200 से अधिक मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया। सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और दवा वितरण के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। मरीजों को इलाज के लिए भी इंतजार करना पड़ा। ठंड के कारण पेट दर्द, बुखार और उल्टी जैसी बीमारियों के मामले बढ़ गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इन दिनों न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। विभाग का अनुमान है कि दिसंबर महीने में न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है। जिला अस्पताल के सीएमएस डा धनंजय सिंह ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण मरीजों की संख्या बढ़ी है। इसके लिए सभी चिकित्सकों को समय से ड्यूटी करने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने दिनचर्या के साथ-साथ खान-पान में भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है ताकि मौसमी बीमारियों से बचा जा सके।
https://ift.tt/VLkwHej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply