मऊ जिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत, मोहम्मदाबाद गोहाना विकासखंड की अलाउद्दीनपुर ग्राम पंचायत की महिला प्रधान शमा परवीन को सम्मानित किया गया। उन्हें जनपद के सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालय संचालन के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र द्वारा दिया गया। यह सम्मान 19 नवंबर (विश्व शौचालय दिवस) से 10 दिसंबर (मानवाधिकार दिवस) तक चले ‘स्वच्छता जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत दिया गया। इस वर्ष अभियान की थीम ‘हमारा शौचालय, हमारा भविष्य’ थी। अभियान का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता, संचालन और रखरखाव प्रणाली को बेहतर बनाना था, ताकि समुदाय में पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके और व्यक्तिगत व पारिवारिक स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा मिले। इसमें प्रतिष्ठित व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, युवाओं और स्वयं सहायता समूहों ने सक्रिय भागीदारी की। इन गतिविधियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता, सुरक्षित मल अपशिष्ट प्रबंधन, रिट्रोफिटिंग व्यवस्था तथा सामुदायिक ठोस एवं तरल अपशिष्ट के सुरक्षित निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया। अभियान ने जनभागीदारी को बढ़ावा देते हुए गांवों में संपूर्ण स्वच्छता को एक सामुदायिक आंदोलन का रूप देने पर बल दिया। इस अवसर पर सहायक जिला पंचायती राज अधिकारी किरण वर्मा, जिला सलाहकार आईईसी अंकित कुमार सिंह और जिला सलाहकार एसएलडब्ल्यूएम विकास सिंह भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8rAsy3o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply