मऊ जिले के पुलिस लाइन परिसर में वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इसमें पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। शिविर में सुबह से ही पुलिसकर्मी और उनके परिवार के सदस्य पहुंचने लगे। दिन भर चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श और होम्योपैथिक दवाएं प्राप्त कीं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि वामा वैलनेस कैंप के तहत पुलिस परिवारों के लिए स्वास्थ्य परामर्श, दवा वितरण, शिक्षा, कौशल विकास और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने जैसे कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शासन के निर्देश पर अब हर महीने रविवार को वामा वैलनेस कैंप नियमित रूप से आयोजित किया जाएगा। शिविर के आयोजन में सीओ पुलिस लाइन दिनेश दत्त मिश्रा, महिला कॉन्स्टेबल रोमी सिंह, महिला कॉन्स्टेबल संजू यादव, फार्मासिस्ट नगीन अब्बास और मेजर धर्मेंद्र पाल सहित अन्य कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक पुलिस परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यकतानुसार दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
https://ift.tt/yhRYfbr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply