मऊ जिले में निषाद नगर कटान मुक्ति संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नदी कटान रोकने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मऊ शहर के पास तमसा नदी के उस पार निषाद नगर मोहल्ला स्थित है। इसकी आबादी लगभग तीन हजार है, जिसमें अधिकतर निषाद समाज के लोग रहते हैं। निषाद नगर के उत्तरी दिशा से बहने वाली तमसा नदी लगातार जमीन का कटान कर रही है। इस कटान के कारण पूरे निषाद नगर की आबादी पर खतरा मंडरा रहा है। पिछले सात-आठ वर्षों में नदी के कटान से सैकड़ों बीघा जमीन नदी में समा चुकी है। नदी अब आबादी, प्राचीन शीतला मंदिर और देई स्थान के बेहद करीब आ गई है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि यदि इस कटान को बोल्डर (पत्थर) का ठोकर बनाकर नहीं रोका गया। तो आने वाले दिनों में पूरा निषाद नगर, प्राचीन देई स्थान और शीतला मंदिर इसकी चपेट में आ जाएंगे। इससे लगभग तीन हजार लोगों को विस्थापन या पलायन का शिकार होना पड़ेगा। इस दौरान राधेश्याम, वीरेंद्र, राम आशीष, पार्वती और कोमल साहनी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/Ubi4uQ0
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply