मऊ में कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाला एक युवक शामिल है, जबकि दो अन्य वांछित अभियुक्त हैं। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर जनपद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत उपद्रवियों और मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह और कोतवाली नगर एंटी रोमियो टीम ने ढेकुलिया घाट के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया। यह युवक आने-जाने वाली महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कस रहा था और गंदे इशारे कर रहा था। गिरफ्तार युवक की पहचान फरहान पुत्र इम्तेयाज अहमद, निवासी खेदूपुरा भटकुंआ सिंहाराय, थाना दक्षिण टोला, जनपद मऊ, उम्र करीब 22 वर्ष के रूप में हुई है। उसे ढेकुलिया घाट से पकड़ा गया।
एक अन्य मामले में, थाना कोतवाली नगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के डाक पार्सल ऑफिस के बगल रोड किनारे से वांछित अभियुक्त जुगनू पुत्र रसीद को गिरफ्तार किया। जुगनू मुंशीपुरा ओवर ब्रिज के नीचे, थाना कोतवाली नगर, जनपद मऊ का निवासी है और वर्तमान में बेलाल मस्जिद मुंशीपुरा में रहता है। इसी प्रकार, महुआवारी ख्वाजाजहांपुर के पास से थाना कोतवाली नगर मऊ से संबंधित एक अन्य वांछित अभियुक्ता वंदना राजभर पत्नी अशोक राजभर को भी गिरफ्तार किया गया। वंदना राजभर महुआवारी ख्वाजाजहांपुर, थाना कोतवाली नगर, मऊ की निवासी है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
https://ift.tt/mC30Ejc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply