भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, मऊ जिले में ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन 31 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इसके साथ ही, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR) की तिथि को बढ़ाकर 26 दिसंबर 2025 तक कर दिया गया है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी मऊ सत्यप्रिय सिंह ने दी। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि मऊ जिले की चारों विधानसभाओं में पूर्व निर्धारित गणना तिथि 11 दिसंबर से पहले ही सभी गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया था। बढ़ी हुई समय सीमा के दौरान, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि वे अनुपस्थित, मृत, डुप्लीकेट और स्थानांतरित मतदाताओं की सूची तैयार करने में सहयोग करें, जो बीएलओ द्वारा प्रत्येक बूथ पर तैयार की जा रही है। मतदाताओं से भी अपील की गई है कि जिन्होंने अपने गणना प्रपत्र भरे हैं, वे यह सुनिश्चित कर लें कि उनका नाम सूची में सही ढंग से सम्मिलित है। इससे समय रहते सूची को शुद्ध किया जा सकेगा। यदि किसी मतदाता ने गणना प्रपत्र भरते समय 2003 का विवरण शामिल नहीं किया है, तो वे अभी भी अपने बीएलओ से संपर्क करके इसे भर सकते हैं। बीएलओ के माध्यम से इसकी फीडिंग की जाएगी, ताकि ड्राफ्ट रोल के प्रकाशन के बाद ऐसे मतदाताओं को किसी भी प्रकार की नोटिस का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/x7VNX9E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply