मऊ में लगभग 44 महीनों तक सर्किल ऑफिसर (सीओ) का कार्यभार संभालने वाले डीएसपी अभय प्रताप सिंह बुधवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस में 37 साल का कार्यकाल पूरा किया। पुलिस लाइन में अधिकारी और कर्मचारियों ने उनके लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। बुधवार को पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयोजित विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फूल-मालाओं के साथ डीएसपी अभय प्रताप सिंह को विदाई दी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, सीओ मधुबन अंजनी पांडे, सीओ घोसी जितेंद्र सिंह, सीओ मुहम्मदाबाद गोहाना शीतला प्रसाद पांडे, सीओ सिटी क्रिश राजपूत, सीओ लाइन दिनेश दत्त मिश्रा समेत नगर कोतवाल अनिल सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। डीएसपी अभय प्रताप सिंह का मऊ में लगभग 44 महीनों का कार्यकाल रहा। इस दौरान उन्होंने सीओ मधुबन और सीओ घोसी का कार्यभार संभाला। कई मामलों के खुलासे में उनकी अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी. ने अपने संबोधन में कहा कि एक बार जो पुलिस बन जाता है, वह हमेशा के लिए पुलिस रहता है। पुलिसिंग उनके रग-रग में शामिल हो जाती है। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद परिवार को भी समय देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस दौरान वहां मौजूद सभी सीओ और इंस्पेक्टरों ने अपने-अपने संबोधन में डीएसपी अभय प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दीं और पुलिस विभाग में उनके योगदान को महत्वपूर्ण बताया।
https://ift.tt/ow3laZ1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply