मऊ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में परदहां अंडरपास ओवरब्रिज के पास एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। यह घटना शुक्रवार रात करीब 7 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय वृद्ध रेलवे ट्रैक नंबर 70/30 पर पिपरी डी डाउन 19489 एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। राहगीरों ने दुर्घटना देखी और तत्काल पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चूरी हाउस भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुष्टि की कि एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन दुर्घटना में मृत्यु हुई है। पुलिस अब मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/ozrPHU6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply