मऊ जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के सरवां गांव में एक युवक पर जमीनी विवाद को लेकर हमला किया गया। ये पूरा मामला मंगलवार देर शाम का है आरोप है कि गांव के ही 10 लोगों ने रॉड और चेन से हमला कर युवक सूरज पासवान को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे सीएचसी परदहां में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सूरज पासवान के पिता मुनीब पासवान ने बताया कि उनका बेटा मऊ से अपनी गाड़ी लेने के लिए चट्टी पर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे 10 हमलावरों ने रॉड और चेन से उस पर हमला कर दिया। इस हमले में सूरज पासवान के सिर में गंभीर चोट आई है। मुनीब पासवान के अनुसार, मुद्रिका के बेटे योगेश पासवान ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर घर बना लिया है और वे उन्हें लगातार धमकाते रहते हैं। मुनीब पासवान ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी परदहां के डॉ. प्रदीप यादव ने बताया कि 23 वर्षीय सूरज पासवान के सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसका इलाज मऊ सदर अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने बताया कि जांच के बाद ही आगे के इलाज की दिशा तय की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/HhY5Jvr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply