मऊ पुलिस ने जनरेटर चोरी के मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किया गया 82 केवीए का जनरेटर भी बरामद किया गया है। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस मामले का खुलासा किया। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। यह खुलासा मंगलवार को थाना सराय लखंसी में अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में किया गया। एएसपी ने बताया कि बीते बुधवार को आरडी पैलेस के बाहर से एक जनरेटर चोरी हो गया था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर चोरों की तलाश शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस को चोरों का सुराग मिला। मंगलवार को पुलिस ने गाजीपुर जनपद के चार युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें सुमित राजभर, अजहर अली, विशाल राजभर और साहिल राजभर शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया जनरेटर बरामद किया।
https://ift.tt/esSMWpL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply