बुधवार सुबह मऊ जनपद में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। सड़कों पर वाहन हेडलाइट जलाकर और लगातार हॉर्न बजाते हुए बेहद धीमी गति से चलते दिखे। कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। वहीं, जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 170 दर्ज किया गया, जिसे सेहत के लिए चिंताजनक माना जा रहा है। वहीं ठंड को लेकर लोगों ने बताया कि गलन बहुत ज्यादा है। लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।
https://ift.tt/DqCHFVO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply